Home » News » Sarkari Yojana » Bihar News : खुशखबरी ! अब किसानों को लोन के लिए नहीं लगाना पड़ेगा बैंक चक्कर, ग्रामीण बैंक की तर्ज पर काम करेंगे पैक्स.
Sarkari Yojana

Bihar News : खुशखबरी ! अब किसानों को लोन के लिए नहीं लगाना पड़ेगा बैंक चक्कर, ग्रामीण बैंक की तर्ज पर काम करेंगे पैक्स.

Bihar News : बिहार के सभी पैक्स केंद्रों को ग्रामीण बैंक की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना अंतिम चरण में है। उक्त जानकारी देते हुए केंद्रीय सहकारी …

Photo of author

by Bhumi Jankari Team

Bihar News : खुशखबरी ! अब किसानों को लोन के लिए नहीं लगाना पड़ेगा बैंक चक्कर, ग्रामीण बैंक की तर्ज पर काम करेंगे पैक्स.

Highlights

Bihar News : बिहार के सभी पैक्स केंद्रों को ग्रामीण बैंक की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना अंतिम चरण में है। उक्त जानकारी देते हुए केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में राज्य सरकार के आदेश से अन्य राज्यों की तरह प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति यानी पैक्स को बैंक की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसे ग्रामीण बैंक का रूप दिया जाएगा। शुरुआती चरण में पैक्स के प्रबंधक को ही शाखा प्रबंधक की जिम्मेदारी दी जाएगी।

तैयारी अंतिम चरण में – प्रबंधक:

उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा कुछ डाटा एंट्री ऑपरेटर भी अनुबंध पर बहाल किए जाएंगे। बैंक के संचालन के लिए पैक्स के माध्यम से किराए पर भवन लिया जाएगा या जिन पैक्स के पास अपना भवन है, वहां बैंक का संचालन किया जाएगा। पैक्स के माध्यम से किसानों की सभी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे किया जाएगा।

पैक्स होंगे सर्वसुविधायुक्त :

इसके अलावा यह भी योजना है कि निकट भविष्य में सर्वसुविधायुक्त पैक्स को आउटलेट में तब्दील किया जाएगा। जहां लोगों को दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं सस्ती दरों पर मिलेंगी। किसानों के सभी प्रकार के खाते खोलने, लेन-देन का कार्य, किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का कार्य भी किया जाएगा। इसके अलावा उचित ऋण भी दिया जाएगा। सभी पैक्स को बैंक का रूप देने के लिए कम्प्यूटरीकरण का कार्य किया जा रहा है, ताकि सभी प्रकार के लेन-देन में पूरी पारदर्शिता बनी रहे। पैक्स के बैंक में तब्दील होने पर इसकी निगरानी की जिम्मेदारी सहकारी बैंक को दी जाएगी। इस कार्य के लिए केंद्रीय सहकारी बैंक को नोडल बनाया जाएगा।

Tag :
Gramin Bank KCC Loan Scheme Kisan Credit Card PM Kisan Yojana Sarkari Yojana
Share This :

Leave a Comment