Home » News » Land Survey » Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे से पहले जमीन मालिकों को करना होगा ये काम, अधिकारियों ने दी ये जानकारी.
Land Survey

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे से पहले जमीन मालिकों को करना होगा ये काम, अधिकारियों ने दी ये जानकारी.

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस संबंध में भूस्वामियों को जागरूक करने के लिए राज्य सभी पंचायतों में ग्राम सभा और शिविर …

Photo of author

by Bhumi Jankari Team

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे से पहले जमीन मालिकों को करना होगा ये काम, अधिकारियों ने दी ये जानकारी.

Highlights

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस संबंध में भूस्वामियों को जागरूक करने के लिए राज्य सभी पंचायतों में ग्राम सभा और शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है.भूमि सुधार विभाग के अनुसार इसके प्रचार – प्रसार के लिए लिए बिहार केसभी जिलों में प्रखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों और भूस्वामियों के साथ बैठक कर उन्हें भूमि सर्वेक्षण के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

सर्वे से पहले जमीन का मेड़ ठीक करा लें :

विभाग के अनुसार सर्वेक्षण में सभी रैयतों के अद्यतन अधिकार, अभिलेख या खतियान तथा प्रत्येक रैयत के खेसरा या प्लॉट का नक्शा वर्तमान स्थिति के अनुसार तैयार करना है. इसके लिए सबसे पहले जमीन की मापी कराकर अपनी जमीन के मेड़ को ठीक करा लें और चौहद्दीदारों की जानकारी इकट्ठा कर लें.

जमीन सर्वे के लिए कौन से कागजात करने हैं जमा?

विभाग के अनुसार जमीन सर्वे के लिए भूमि से संबंधित विवरण स्वघोषणा पत्र अर्थात प्रपत्र 2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा करना है या विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना है. स्वघोषणा पत्र के साथ स्वामित्व संबंधी दस्तावेज जैसे जमाबंदी रजिस्टर, लगान रसीद, एलपीसी, वसीयत, दान, विनिमय, खतियान, वंशावली, बंटवारा आदि संलग्न करना है. वंशावली प्रपत्र 3(1) में भरकर जमा करनी है.

कैसे चेक कर सकते हैं सर्वे की प्रगति?

इस विशेष भूमि सर्वेक्षण में ऑनलाइन भाग लेने तथा प्रत्येक चरण की प्रगति ऑनलाइन देखने के लिए निदेशालय की वेबसाइट LRS.bihar.gov.in पर जा सकते हैं या बिहार सर्वे ट्रैकर नामक ऐप की मदद ले सकते हैं. उन्होंने भूमि सर्वे के लिए ग्राम सभा में भाग लेकर अपना खतियान और अपने गांव का नक्शा बनाने में सरकार की मदद करने की अपील की.

Tag :
Bihar Bihar Land Rule Bihar Land survey News
Share This :

Leave a Comment