Home » News » Land Survey » Bihar Land Survey 2024 : जरा सी चूक ! और आपकी जमीन हो जाएगी किसी और के नाम, सर्वेक्षण में बरतें ये सावधानियां.
Land Survey

Bihar Land Survey 2024 : जरा सी चूक ! और आपकी जमीन हो जाएगी किसी और के नाम, सर्वेक्षण में बरतें ये सावधानियां.

Bihar Land Survey 2024 : बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम जोर शोर से चल रहा है, लेकिन इस दौरान जमीन मालिकों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि उनकी …

Photo of author

by Bhumi Jankari Team

Bihar Land Survey 2024 : जरा सी चूक ! और आपकी जमीन हो जाएगी किसी और के नाम, सर्वेक्षण में बरतें ये सावधानियां.

Highlights

Bihar Land Survey 2024 : बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम जोर शोर से चल रहा है, लेकिन इस दौरान जमीन मालिकों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि उनकी जमीन किसी और के नाम न चली जाए। इसके लिए जमीन मालिकों को सर्वे के लिए फॉर्म भरने और अपनी जमीन की जानकारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

दरअसल, बिहार में लंबे समय के बाद भूमि सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसलिए इस दौरान जमीन मालिकों (रैयतों) को फॉर्म भरते समय पूरी सावधानी बरतने की जरुरत है। एक छोटी सी गलती भी उनकी जमीन और उनके लिए मुसीबत बन सकती है। इसलिए जमीन मालिकों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही संबंधित फॉर्म को भरें।

गजट प्रकाशन से पहले तीन बार कर सकते आपत्ति दर्ज :

इस संबंध में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अंकिता ने लोगों से अपील की है कि वे सर्वेक्षण के दौरान सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि उनकी जमीन का सही तरीके से सर्वेक्षण हो। वहीं सर्वे में कोई जानकारी गलत दर्ज होने पर रैयतों (भूस्वामियों) को गजट के अंतिम प्रकाशन से पहले तीन बार आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा, जहां वे अपनी जमीन से संबंधित गलतियों में सुधार करवा सकते हैं। वहीं अंतिम प्रकाशन के बाद सुधार करना बहुत ही कठिन हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि इससे बचने के लिए रैयतों को अपनी जमीन का सही सही खाता, खेसरा, रकबा और चौहद्दी की जानकारी फॉर्म – 2 में खुद लिखकर अपने हस्ताक्षर के साथ सर्वे अधिकारी के पास जमा करनी होगी।

 

जमीन सर्वे के लिए आवेदन कहां और कैसे करें:

भूमि सर्वेक्षण कराने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भूमि सर्वेक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाकर सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको फॉर्म (2) और फॉर्म (3)1 भरकर भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज के साथ जमा करना होगा।

 

स्थानीय रैयत यहां जमा कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन :

जमीन के सर्वे के लिए रैयतों की सुविधा के लिए हर प्रखंड के पंचायत सरकार भवन में स्थायी शिविर कार्यालय बनाया गया है, जहां रैयत (जमीन मालिक) अपने आवेदन जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ जमा कर सकते हैं।

अगर आप बिहार से बाहर हैं तो जमीन सर्वे के लिए आवेदन कैसे करेंगे :

एक आम गलतफहमी यह है कि जमीन का सर्वे कराने या सर्वे के दौरान रैयतों (भूस्वामियों) का जमीन पर मौजूद रहना जरूरी है। इस सबंध में उन्होंने स्पष्ट बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है और न ही सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्देश मिला है। अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे शहर या राज्य में रहता है तो वह अपनी जमीन के सर्वे से जुड़ी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकता है।

इसके लिए वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट या भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर या फिर बिहार सर्वे ट्रैकर ऐप (Bihar Survey Tracker) के माध्यम से कर सकते हैं। और इसके बाद अपने जमीन के सर्वे से जुडी ताजा अपडेट इसी ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।

जमीन सर्वे के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट :

जमीन सर्वे के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करवाने होंगे, ये दस्तावेज इस बात पर निर्भर करते हैं कि जमीन आपके नाम पर है या आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर। इसके लिए आपको फॉर्म (2) और फॉर्म (3)1 भरना होगा और खतियान या केवाला, भू-राजस्व रसीद, आधार कार्ड, वंशावली के साथ मोबाइल नंबर भी देना होगा। अगर जमीन आपके पूर्वजों के नाम पर थी और अब वे नहीं हैं तो आपको उनके स्वामित्व का प्रमाण देना होगा, यह प्रमाण उनका मृत्यु प्रमाण पत्र होगा। इसके अलावा आपको उनकी जमीन के पुराने रिकॉर्ड भी देने होंगे, जैसे जमाबंदी, भू-राजस्व रसीद। इन रिकॉर्ड में जमीन का ब्योरा होना चाहिए और वंशावली देना भी जरूरी होगा। अगर आपने जमीन खरीदी है तो आपको जमीन खरीदने के दस्तावेज भी देने होंगे। वहीं अगर जमीन को लेकर कोई विवाद हुआ है और कोर्ट में कोई आदेश दिया गया है तो आदेश से संबंधित सभी दस्तावेजों की कॉपी देनी होगी।

Tag :
Bihar Land Records Bihar Land survey Jamabandi
Share This :

Leave a Comment